#What is Stock Market ? #How to Start in INVEST Stock Market ? IN HINDI # स्टॉक मार्केट में निवेश कैसे करें? #शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?
शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता हैं? (Share Market
Guide in Hindi)
Share Market In Hindi
आज की
डेट में पैसा कमाने और बचाने से भी ज्यादा जरुरी है की आप उसे कहाँ Invest करते है
क्योकि अगर आपको यह नहीं पता है की आपका पैसे कहाँ जा रहा है तो यह आपके लिए सबसे
बड़ी गलती साबित हो सकती है|
तो आज हम पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की स्टॉक मार्केट क्या है और कैसे काम करता है? (Share Market In Hindi) साथ ही –
स्टॉक
मार्केट में Invest कैसे करे?
Share
Market Investment Tips
Contents
शेयर
बाज़ार क्या हैं?
शेयर
क्या होता हैं?
शेयर
मार्केट कैसे काम करता हैं?
कम्पनियां
शेयर्स कैसे Issue करती हैं?
शेयर्स
की Price कैसे बदलती हैं?
अन्य
प्रकार की सिक्योरिटीज
Bond |
Debentures क्या होते है?
Mutual
Funds क्या है?
SIP क्या
होती है?
Derivatives
क्या होती है?
शेयर्स
मार्केट में Invest कैसे करे?
Demat
Account क्या हैं?
Trading
Account क्या हैं?
डीमेट
अकाउंट कैसे खोले?
शेयर
बाज़ार क्या हैं?
ऑनलाइन
डीमेट अकाउंट खोलें
शेयर बाज़ार क्या हैं?
Stock Market या Share Market वह जगह होती हैं जहाँ पर Shares, Debentures, Mutual Funds, Derivatives और अन्य प्रकार की Securities (प्रतिभूतियों) को ख़रीदा और बेचा जाता हैं|
शेयर
को Stock Exchange के माध्यम से ख़रीदा और बेचा जाता हैं और भारत में BSE (Bombay
Stock Exchange) और NSE (National Stock Exchange) दो मुख्य Stock Exchange हैं|
शेयरबाज़ार क्या होता हैं ?
What is a Share Market? & What is a Stock Market?
Share का
मतलब होता हैं -“हिस्सा” और स्टॉक मार्केट की भाषा में “शेयर” का मतलब हैं – “कंपनियों
में हिस्सा”| जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं|
उदाहरण
के लिए अगर किसी कंपनी ने कुल 1 लाख शेयर Issue किये हैं और आपने उसमें से 10 हजार
Shares खरीद लिए हैं तो आप उस कंपनी के 10% हिस्सेदार बन जाते हैं| आप जब चाहें तब
इन शेयर्स को स्टॉक मार्केट में बेच सकते हैं|
शेयर
मार्केट कैसे काम करता हैं?
How Share Market Works?
देखिए यह कई बातो पर निर्भर करता है, जैसे –
1).लिस्टेड
कम्पनियां...
2).शेयर
धारक...
3).डिमांड
और सप्लाई...
4).मार्केट की परिस्थिति आदि.
इसे सरल तरीके से एक एक करके समझते है >>>
#कम्पनियां शेयर्स कैसे Issue करती हैं?
सबसे
पहले कंपनियां अपने शेयर्स की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग करवाकर IPO (Initial
Public Offering) लाती है और अपने शेयर्स स्वंय द्वारा निर्धारित किये हुए मूल्य
पर Public को Issue करती हैं|
शेयर्स
की Price कैसे बदलती हैं?
IPO लाते
समय शेयर्स की कीमत कंपनी तय करती हैं लेकिन एक बार आईपीओ पूरा हो जाने के बाद
Share का मूल्य मार्केट की Demand और Supply के आधार बदलता रहता है|
अगर
शेयर्स ख़रीदने वालो की संख्या बेचने वालो से ज्यादा होगी तो Share की Price
बढ़ेंगे —
और
उसका अगर उल्टा होता है यानी बेचने वालो की संख्या खरीदने वालो से ज्यादा है तो
Price कम होगी —
Sensex क्या होता है?
Sensex [बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक] (INDEX ) हैं और Sensex का निर्धारण BSE में लिस्टेड Top 30 Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन (कंपनीयों का कुल मूल्य) के आधार पर किया जाता हैं|
Nifty क्या हैं?
Nifty[ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक ](Index) हैं और इसका निर्धारण NSE में लिस्टेड Top 50 Companies के मार्केट कैपिटलाइजेशन आधार पर किया जाता हैं|
अगर
Nifty बढ़ता हैं तो इसका मतलब यह हैं कि NSE में रजिस्टर्ड कंपनियों ने अच्छा
प्रदर्शन किया हैं और अगर Nifty घटता हैं तो इसका अर्थ यह हैं कि NSE की कंपनियों
ने बुरा प्रदर्शन किया हैं|
जाने – ट्रेडिंग क्या होती है?
What is TREADING ?
अन्य प्रकार की सिक्योरिटीज
Different Types of Securities
ज्यादातर लोगों को लगता हैं कि स्टॉक मार्केट में केवल शेयर्स ही ट्रैड होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है|
शेयर्स
की तरह अन्य कई सिक्योरिटीज भी होती हैं जिनका स्टॉक मार्केट में Trade किया जाता
है|
Bond | Debentures क्या होते है?
Bond/Debenture एक तरह से Loan की तरह ही होता
हैं|
जिसका Repayment उन्हें तय समय में करना होता हैं|
कंपनियां
Bonds/Debentures पर निर्धारित Rate से Interest का Payment करती हैं और Bond की
अवधि पूरी हो जाने पर वापस बांड्स के बदले Repayment कर देती हैं|
Bonds/Debenture किसी भी निवेशक के लिए Shares की तुलना में एक Secure Investment Option होता हैं|
क्योंकि
इसमें कंपनी द्वारा निर्धारित दर से समय समय पर ब्याज दिया जाता हैं और Maturity
(बांड की अवधि पूरी होने) पर Repayment कर दिया जाता हैं|
#Mutual Funds क्या है?
Mutual Funds एक तरह का Shares और Bonds में Indirect Investment होता है|
#SIP क्या होती है?
एसआईपी
का मतलब हैं [– Systematic Investment Plan. ]SIP म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का
ही एक तरीका हैं|
#Derivatives क्या होती है?
Derivatives का अर्थ भविष्य के लेन देन को आज निर्धारित करना होता हैं|
जिन्हें
Stock Market में Options एंव Futures के द्वारा अंजाम दिया जाता हैं|
वायदा
कारोबार तहत आप भविष्य के लेन देनों को आज एक निर्धारित मूल्य (Future Price) पर
अंजाम दे सकते हैं|
इसमें
Actual Delivery नहीं दी जाती और मूल्य के अंतर के आधार पर Settlement किया जाता
हैं|
#शेयर्स
मार्केट में Invest कैसे करे?
#How To Invest In Share Market?
#Demat Account क्या हैं?
जिस
तरह बैंक अकाउंट में रूपये जमा कर सकते हैं उसी तरह Demat Account में आपके निवेश
से संबंधी सभी Securities जैसे Share, Bonds, Government Securities, Mutual Funds
आदि को Electronic Form में Store किया जाता हैं|
#Trading Account क्या हैं?
Trading Account का उपयोग आपके शेयर व्यवसाय में Share Sell and Purchase करने के काम आता है|
यह
Account आप किसी अच्छे Broker के पास खोल सकते हैं और ऑनलाइन सुविधा होने के कारण
आप इस अकाउंट की सहायता से कभी भी शेयर्स खरीद और बेच सकते हैं।
#डीमेट अकाउंट कैसे खोले?
ट्रेडिंग और डीमेट अकाउंट खोलने के लिये यह जरुरी है की आप Best Demat Account में ही अपना खाता खोले
Zerodha में खाता कैसे खोले?
Upstox में अकाउंट कैसे खोले?
इसके
लिए आपको अपने बैंक से KYC करवाने की जरूरत होती है|
एक
प्रकार से यह खाता आपके फंडस को मेनेज करता है जिसमें शेयर्स और फंड यूनिट आदि की
खरीद से संबन्धित सारी जानकारी होती है|
इस
Account को आप बैंक से उसी प्रकार खोल सकते हैं जैसे आप किसी बैंक से सामान्य खाता
खोलते हैं|
#Demat और Trading Account खोलने के लिए आपको जिन डोक्यूमेंट्स की जरूरत होगी >>>
1).PAN Card
2).Address Proof
3).Income Proof
4).Cancel Cheque
5).Two Passport Size Photo
इन सभी
दस्तावेज़ों को जमा करते समय इस बात का ध्यान रखें इन सभी प्रमाण पत्रों में आपका
नाम सही और स्पष्ट लिखा हो और एक ही तरीके से लिखा हो|
इसके
अलावा आप Account खुलवाते समय इन सभी Documents की Photostat Copy लगाते हैं|
लेकिन
अपने पास इनकी Original Copy भी रखें जो किसी भी समय वेरिफिकेशन के लिए मांगी जा
सकती है|
Demat Account या Trading Account को खोलते समय आप जिन कागजों पर हस्ताक्षर करते हैं उन पर लिखे गए नियमों और निर्देशों को आप ध्यान से पढ़ जरूर लें|
https://fundabasic.blogspot.com/2021/02/what-is-stock-market-how-to-start-in.html
Note:—>
आशा
करता हूँ की आपको Share Market क्या है? यह समझ आ गया होगा|
अगर आपका इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमें Comment Box में पूछ सकते है|
Hi
ReplyDeleteGOOD INFO!
Bahut acha likha he
ReplyDelete