# How much money invested in only one stocks?#स्टॉक मार्किट में कोई १ शेयर में ५% का रूल्स क्या हे। What is the rule of 5% in any 1 share in the stock market?। How to Allocate Stocks in our portfolio ? in Hindi स्टॉक मार्किट मे कैसे आवंटन (एलोकेशन) करे पैसे को ? । शेयर मार्किट में कैसे बांटे रुप्पिये को क्या हे ३०%,६०% और १०% का रूल्स शेयर मार्किट में । HOW TO CREATE PORTFOLIO IN HINDI ।
- स्टॉक मार्किट मे कैसे आवंटन (एलोकेशन) करे पैसे को ? शेयर मार्किट में कैसे बांटे रुप्पिये को
- HOW TO ALLOCATE STOCKS IN OUR PORTFOLIO ?
शेयर मार्किट में सबसे पहले अपने रुप्पियों को ३ हिस्सों में बाटना चाहिए। जेसे की आपके पास १००००० रुप्पिये हे। तो उसे आपको ३ हिस्से में बाटना होगा।
- (ONE/THIRD [1/3]) PART १/३०% रुप्पिया :-
1/3 का मतलब हे की १००००० रुप्पिया का ३०% यानि ३०००० रुप्पिया आपको ेऐसे स्टॉक्स में लगाने चाहिए जो आपके पोर्टफोलियो को स्थिरता (स्टेबिलिटी) दे। इस विभाग में आपको मौलिक रूप से मजबूत(FUNDAMENTALLY STRONG) और अच्छी कंपनी खरीदनी (PURCHASE) चाहिए। जो किसी कारन वश मार्किट गिरे तो आपके पोर्टफोलियो को स्टेबिलिटी दे और धीरे धीरे आगे बठता रहे। इस पार्ट में आपको जैसे की रिलायंस(RELIANCE) , टाटा कोंसुलैन्सी सर्विस(TCS) ,विप्रो(WIPRO) ,आईटीसी(ITC) ,एचडीफस(HDFC) , आईसीआईसी बैंक(ICICI BANK) , कोटकमहिन्द्रा बैंक(KOTAK MAHINDRA BANK) , इत्यादि अछि कंपनी खरीदनी चाहिए।अगर आपको ये कंपनी मेसे कोई ना लेनी हो तो अपने आपसे भी खरीद सकते हो। औरर निफ़्टी ५०(NIFTY 50) मेसे भी कोई स्टॉक्स खरीद सकते हो।
अगर आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना चाहते हो तो इस लिंक पे DEMATE ACCOUNT जा के आपने अपना अकाउंट खुलवाए।
- (ONE/SIXTH [1/6]) PART १/६०% रुप्पिया :-
1/6 का मतलब हे की अगर आपका पोर्टपोलियो १ लाख का हे तो उसका ६०% यानि ६० हजार रुप्पिये आपको विकास (GROWTH) दे। इस विभाग में आप स्टॉक मार्किट में लिस्टेड कंपनी में मीडियम औरर स्मॉल कैप कंपनी जो अच्छी हो वो खरीदनी चाहिए। इस विभाग में आपको जैसे की सिएट(CEAT) , गुजरात गैस(GUJARAT GAS), दीपक नाइट्राट(DEEPAK NITRITE) , नवीन फ्लोरिन(NAVEEN FLOURINE),पोलीमेडिक्योर (POLYMEDICURE),थायरोकेर(THYROCARE), एक्साड इन्दस्ट्रीस(EXIDE INDUSTRIES) , अमराजा बैटरीज(AMARRAJA BATTERIS),टाटा कंस्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड(TATA CONSUMER PRODUCT LTD), इत्यादि अछि गुड विल वाली कंपनी खरीदनी चाहिए। अगर आपके ऐसी अच्छी कंपनी आपके पास हो तो आप इसे खरीद सकते हो।
- (ONE/TEN [1/10]) PART 10१/१०% रुप्पिया :-
1/10 का मतलब हे की अगर आपका पोर्टफोलियो १ लाख का हे तो उसका १०% यानी १० हजार रुप्पिये आपको उद्यम पूंजी(VENTURE CAPITAL) रखो। ये पूंजी आपको आपके पोर्टफोलियो में नगद रखने चाहिए। जो आपको उसमे से औसत(एवरेज)[AVERAGE] करने के लिए रखना चाहिए। और आपको इसमें से कुछ पूंजी बहुत छोटे शेयर में खरीद कर ५-१० साल रखना चाहिए।
- स्टॉक मार्किट में कोई १ शेयर में ५% का रूल्स क्या हे।
- What is the rule of 5% in any 1 share in the stock market?
स्टॉक मार्किट में किसी भी शेयर में आपको अपने पोर्टफोलियो का सिर्फ ५% एलोकेशन करना चाहिए। क्युकी कभी कोई कंपनी में प्रॉब्लम या दिक्कत आये तो आपको आपके पोर्टफोलियो में दिक्कत ना आये।
Comments
Post a Comment