#share market for beginner., # 10 Rules for successful investors., #Basic of share market in HINDI. ,#शुरुआत के लिए शेयर बाजार.
SHARE MARKET BEGINNER:-
- कामियाब निवेशकों के १० महत्त्वपूर्ण गुण
- 10 Rules for Successful INVESTORS.
क्या आप अपने पसंदीदा निवेशकों जैसे की वारेन बुफेट(warren buffett), चार्ली मुंगेर(charlie munger)या फिर पीटर लिंच(peter lynch) आदि जैसा बनना चाहते है| क्या अपने कभी सोचा है की इन महान निवेशकों में ऐसी क्या विशेषताए है जो इनको बाकियो से अलग बनती है|
इनके चर्चा करते ही सबसे पहली चीज़ जो हमारे दिमाग में आती है की ये सब के सब स्टॉक ढूढ़ने में माहिर है और इन्होने बीते कुछ वर्षो में काफी पैसे भी बनाए है|
चलिए इन महान निवेशकों की १० विशेषताओं को विस्तार से समझते है|
१). निवेश का खेल इनका जूनून है
1).Passion is the game of investment
निवेश एक लम्बे समय तक खेले जाने वाला खेल है और इसके लिए काफी मेहनत और जूनून की जरुरत है| सामान्य निवेशक अक्सर छोटी अवधि का सोचते है| वही दूसरी तरफ सफल निवेशक अक्सर लम्बी अवधि का सोचते है और धैर्यपूर्वक इंतजार करते है जब तक यह अपने लक्ष्य तक ना पहुंच जाये| लम्बे समय तक बने रहने पर इन्हे compounding का भी अत्यधिक लाभ होता है|
किसी ने सही कहा है-
“यदि आपको एक खेल खेलना हो तो ऐसा खेल चुने जिसे आप पूरी जीवन खेल सके और निवेश ऐसा ही एक खेल है”
२). वे धीरजमंद है.
2). They are patient.
धैर्य सफल निवेशकों (successful investors) की एक बहुत महत्वपूर्ण विशेषता है| ये जब भी किसी कंपनी में निवेश का सोचते है तो इनका लक्ष्य तुरंत पैसे कामना नहीं बल्कि ये लम्बी अवधि का सोचते है| इनके कुछ निवेश कई वर्षो तक ज़रा भी नहीं चलते परन्तु यह समय घबराने का नहीं बल्कि धैर्य बनाये रखने का है यदि आपको अपने विश्लेषण पर पूरा भरोसा हो|
चार्ली मुंगेर ने कहा है-
“बड़ा पैसा खरीदने या बेचने में नहीं बल्कि इंतज़ार में है”
३). इनमे बहुत ही मजबूत भावनात्मक नियंत्रण (इमोशनल कण्ट्रोल) है.
3). They have very strong emotional control.
शेयर बाजार में भावनाये एक अहम भूमिका निभाती है| बाजार ज्यादातर दो भावनात्मक कारक डर और लालच से प्रेरित होता हैं। आम निवेशकों अक्सर इन भावनाओं के आधार पर निवेश करते है, वही बड़े निवेशकों का भावनाओ पर अच्छा नियंत्रण होता है|
ये बाजार के पंडितो तथा वित्तीय सलाहकारो को सुनकर नहीं बल्कि स्यवं विश्लेषण करके निवेश करते है|
४. वे ध्यान केंद्रित है.
4. They are focused
किसी भी छेत्र में ध्यान केंद्रित (FOCUS) का होना बहुत ही महत्वपूर्ण है चाहे वह वित्तीय बाजार हो या फिर निजी जीवन | सफल निवेशक वही है जो की यहाँ वहा की बातो से विचलित हुए बिना फोकस के साथ अपने विश्लेषण पर ध्यान दे और उसपर अपना भरोसा और धैर्य बनाये रखे|
५). वे जोखिम पर पलते है.
5). They thrive.
जीवन में हर चीज़ में ही जोखिम है| सफल निवेशक यह समझते है की जोखिम में सफलता और विफलता की संभावना ५०:५० प्रतिशत होती है|
६). वे काफी अनुशासित है.
6). He is very disciplined.
अनुशासन और धैर्य किसी भी निवेशक के लिए महत्वपूर्ण विशेषताएं हैं| जहम किसी भी निवेशकों के अनुभव के बारे में बात करते हैं, तो उससे हमारा तात्पर्य उनके द्वारा की गई गलतिया, हासिल की गयी उपलब्धियों और किये गए विभिन्न परीक्षणो से है| एक निवेशक अपने जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता यदि उसने अपने जीवन में कोई गलती नहीं की हो|
७. उन्हें लिवरेज का लाभ भलि भाती उठाना आता है.
7. They have to take advantage of leverage well.
सफल निवेशक (successful investor) अक्सर लोगों के धन को निवेश करते है वही साधारण निवेशक खुद के पैसे निवेश करते है| लोगो का पैसा ही लिवरेज का केवल एक मात्र जरिया नहीं है बल्कि ये आपके निवेश के अनुभव या फिर आपके पेशेवर मंडली (प्रोफेशनल टीम) के रूप में भी हो सकता है|
“पैसे की दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण शब्द है कॅश फ्लो और दूसरा सबसे महत्वपूर्ण शब्द है लिवरेज”- रिच डैड
८. वे अपनी गलतीयो से जल्दी सीखते है.
8). They learn quickly from their mistakes.
जोखिम के खेल में गलतियों के होने संभावना काफी ज्यादा होती है| गलती किये बिना सफल निवेशक होना लगभग नामुमकिन है| यह निवेशक अपने गलतिओ से हतोत्साहित हुआ बिना उसे कुछ नई चीज़ो को सिखने के अवसर के रूपमें देखते है|
९. वे सक्रिय शिक्षार्थियों हैं.
9). They are Actives Learners.
सफल निवेशकों की एक बहुत महत्वपूर्ण विशेषताओं में से एक यह है की वे सक्रिय शिक्षार्थियों (ACTIVE LEARNERS) हैं| ये ज्यादातर समय पढ़ने में व्यतीत करते है एक सामन निवेशक के मुकाबले| वे किताब, पत्रिकाओं, वार्षिक विवरण (ANNUAL REPORT), आदि पढ़ते है और सेमिनारों में भाग लेते है, ज्ञान हासिल करने के मकशद से और स्वयं के व्यक्तित्व विकास के लिए|
“अमीर समय में निवेश करते है वही गरीब पैसे में”
१०. वे मूल्य को समझते है.
10. They understand the value.
पौराणिक निवेशक भाव से ज्यादा महत्व मूल्य को देते है| शेयर को भाव अक्सर ट्रेडर्स द्वारा देखा जाता है| सफलनिवेशक अक्सर आंतरिक मूल्य (INTRINC VALUE) की गणना करते है जो भविष्य की फ्री कॅश फ्लो का बर्तमान मूल्य है| यह शेयर्स, बांड्स और रियल एस्टेट के लिए जायज़ है| निवेशक के लिए शेयर के आंतरिक मूल्य (INTRINC VALUE) की गणना करना बहुत ही मुसजकील भरा काम है परन्तु इससे हमें कंपनी के सही मूल्य का ज्ञात होता है|
https://fundabasic.blogspot.com/
निष्कर्ष :-
The conclusion:-
यह महत्वपूर्ण विशेषतए ज्यादातर सफल निवेशकों में देखी जाती है और यदि आप भी उसी समूह में शामिल होना चाहते हो तो इन विशषताओ को विकसित करना काफी आवश्यक है| स्वयं में भरोसा रखिये और इन सब बातो को पालन कीजिये, आप जरूर सफल निवेशक (successful investor) बन सकते है|
Comments
Post a Comment